बयां न हो
- Hashtag Kalakar
- Sep 1, 2023
- 1 min read
Updated: Jul 30
By Anjaanehssas
दिन ढलने के बाद का दर्द शब्दो मे बयां न हो,
मेरा वो हाल होसला करके चांद से पुछ लेना।
तुझ से शिकवा इतना बेगाना बन के बयां न हो,
जानना हो तो कभी अपना समज के पूछ लेना।
मैने चांद को कैसे चांद में सांचा के बयां न हो,
अगर रोशनी हो तो फीज़ा मे से देख लेना।
तुझसे प्यार इतना की लफ्जो मै बयां न हो,
तुझको जानने की चाहत हो तो आँखो में देख लेना।
तेरी फिकर इतनी की दिखाने से बयां न हो,
तुझको जानने की चाहत हो तो सीने से लग लेना।
By Anjaanehssas

Comments