By Arshi Srivastava सदियों से ये देश हमारा, विश्वगुरु कहलाया है, हर हृदय शिखर पर , अपना तिरंगा हमने लहराया है। जिस देश के नाम पर इक महासागर का नाम है, ऐसे भारत देश पर हमको अत्यधिक अभिमान है। जिस धरती
By Arshi Srivastava गीता के द्वारा अपने भक्तों को राह दिखाया तुमने, धर्मों में सर्वश्रेष्ठ मानव को कर्म बताया तुमने, इस युग के भटके मानव को सच्चा मार्ग दिखाओ कृष्ण, अपनी प्यारी ब्रजभूमि पर फिर से तुम
By Arshi Srivastava सुना है, खुदकुशी करने वाले कायर होते हैं, जो खुदा की देन को खुद ही खोते हैं, पर सोचा है कभी उसने ये कदम क्यों उठाया? वो कायर नहीं जिसने मौत को गले लगाया... कोई तो वजह होगी
Comments