top of page
  • hashtagkalakar

Dekhte Hai

By Arpit Pokharna


बहुत हुई बातें हवाई, हक़ीक़त में उतर के देखते है, सिमट के देख लिया है, बिखर के देखते है बावजूद इसके कि किल्लत है तुम्हारी एक शाम यूंही, संवर के देखते है

एक अरसा हुआ क़िस्से सुनाए छतों पे गिद्दे डाल, ज़मीं पर पसर के देखते है

उस बात पे आज तक अटका हुआ हूँ जानें कितने सालों को प्यार के असर पे हैरते है अभी कुछ दूर और जाएगी ज़िंदगी मेरी खुली आँखों से ज़रा, मंज़र इस सफ़र के देखते है

By Arpit Pokharna



46 views4 comments

Recent Posts

See All

By Dr. Tripti Mittal दिल का दर्द रात संग गहरा होता रहा आँखों में रात भर चाँद पिघलता रहा By Dr. Tripti Mittal

By Dr. Tripti Mittal रात के साए में तेरी हर बात याद आती है तू महकाने की शराब सी हर दर्द की दवा बन जाती है कितने अरसे से तेरी आवाज़ भी अब तो सुनी नहीं दो पल तुझे पाने की आरज़ू तो कहकशां बन जाती है वो र

bottom of page