By Anjaanehssas उसका चेहरा जैसे चांद उतर आया हो, उसकी आँखे जैसे तारे चमक रहे हो, उसकी मुस्कान जैसे कायनात झूमती हो, उसकी जुल्फे जैसे चंदन पर लिपटे नाग हो, उसकी अदायें जैसे कर्ण के बान से निकले तीर हो,
By Anjaanehssas तेरे हुसन की तारिफ मुमकिन नही, मैं कोशिश से कतरा जाऊ मुमकिन नही। तेरी खुबसूरती बयां हो जाय मुमकिन नही, तेरे जितना खुबसूरत जग मे कुछ और मुमकिन नही। ना जाने कितने बरसो की मेहनत है तू, ते
By Anjaanehssas तेरी उलफत में कुछ नही मिला, जो मिला वो दर्द-ए-हिज्र मिला। तेरी यादों में मै लहमो से मिला, वही पल जिनसे तेरा साथ मिला। तेरे फिराक में हर शकस तुझसे मिला, तेरी आँखो के नशे में मैं मेहखान