तुम्हारे बाद
- Hashtag Kalakar
- 51 minutes ago
- 1 min read
By Bhavya Barai
तुम्हारे बाद,
मैंने किसी से मोहब्बत नहीं की —
बस आदतें निभाई हैं।
हर मुस्कान में तुम्हारा साया था,
हर ख़ामोशी में तुम्हारा नाम।
और अब,
जब लोग पूछते हैं — किससे प्यार था?
मैं बस कह देता हूँ,
एक ऐसा शख़्स, जो मेरा कभी था ही नहीं।
By Bhavya Barai

Comments