गांधी
- Hashtag Kalakar
- 3 days ago
- 1 min read
By Vasucha Vasu
ये तेरे ही कर्मों का फल है
की उठ रही है उंगलिया आज तुझपर
और उंगली उठानेवाले भी वही लोग है
जिनके लिए तू लढा जिंदगी भर
खामोश है सारे नेता, राजे और तानाशाह भी
के तुझपर बोलनेकी उनकी औकात नही
इसलिए झुकते है सर तेरे सामने
दुनिया को दिखाने के लिए
पर जिनको तुने सहारा दिया
जिनका विश्वास तुझसे जागृत हुआ
वही लोग कस रहे फासा तेरे पौरुष पर
इन नेताओ और तानाशाहों के चंगुल में फस कर
क्योंकी पता है उन्हें की तुझे मिटा नही सकते
इसलिए लगे है सारे तुझे बदनाम करने पर
तुने जो दिखाई थी धर्म की राह
वो तो कबकी पिछे छूट गयी
अब धर्म ही बन गया मानवता का संहारक
ये उसकी नयी पहचान बन गयी
By Vasucha Vasu
Comentarios