कैसे बताऊं उसे
- Hashtag Kalakar
- Dec 1
- 1 min read
By Manas Saxena
अब कैसे बताऊं उसे कि
जहां भी जाऊं उसके ख्यालों में रहता हूँ मैं,
बैठा हूँ चाहे अकेला या भीड़ में कहीं
फिर भी बातें सिर्फ उसकी करता हूँ मैं |
अब कैसे बताऊं उसे कि
बरेली के बाजार में जो जाता हूँ मैं,
वहाँ के हर झुमके को
उसके कानों पर सोचा करता हूँ मैं |
अब कैसे बताऊं उसे कि
ये कड़ियों वाली घड़ी भी
उसके दुपट्टे में अटक जाए
सिर्फ इस उम्मीद से घड़ी पहना करता हूँ मैं |
और ये कैसे बताऊं उसे कि
चाहे जितना भी घुमा फिरा लू
अपने अल्फाजों को मैं
सीधे सीधे बोलूँ तो
प्यार सिर्फ तुमसे करता हूँ मैं ||
By Manas Saxena

Comments