एक शिकायत
- Hashtag Kalakar
- 2 hours ago
- 1 min read
By Aaishpreet Bajaj
एक शिकायत है,
कि उससे कोई शिकायत मै कर नही पाऊँगी।
उसे अपना कह कर
इस दुनिया को बता नही पाऊँगी।
उसे चाँद कह दूँ, तो ठीक रहेगा क्या ?
ईबादत कितनी भी कर लूँ उसकी,
वो सिर्फ मेरा कभी होगा नही,
और उसे किसी और का होते मै देख नही पाऊँगी।
By Aaishpreet Bajaj

Comments