आखिरी खत
- Hashtag Kalakar
- Oct 11
- 1 min read
By Prachi
वो जब अपना आख़िरी खत लिखता होगा;
वो स्याही से लिखता है, या खून से लिखता होगा?
अगर वो खत अपने पिता को लिखता है –
तो वो क्या लिखता होगा?
वो शहादत लिखता है,
या सीख लिखता होगा?
मगर पढ़ते वक्त उस पिता को –
गर्व ही होता होगा।
जब वो माँ के आँचल में बैठ –
अपनी ही माँ को खत लिखता होगा,
वो शब्द लिखता है, वो जज़्बात लिखता होगा,
जो भी लिखता है,
अपनी माँ के दूध से ही लिखता होगा।
वो खत कलम से नहीं,
अपनी सांसों से लिखता होगा,
वो किसी की राखी को लिखता होगा,
वो अपने प्रेम से लिखता होगा।
पर अपनी नन्ही जान को तो –
खत अपने आँसुओं से ही लिखता होगा।
वो अपना आख़िरी खत,
स्याही से नहीं, खून से ही लिखता होगा।
By Prachi

Bahut accha likha h yarr 🥰🥰
Bahut accha likh rahi h yarr tu
Good loving it ❤️
🔥🔥
Very good