ज़िन्दगी
- Hashtag Kalakar
- Dec 8, 2025
- 1 min read
By Rohit 'Lukad' Jain
तेरी आँखों में जब भी झलकता है नूर,
लगता है जैसे मिल गयी कोई हूर ।।
तेरी मुस्कान में बसा है जहाँ सारा,
उस हँसी के आगे फीका लगे हर सितारा ।।
तेरे लफ़्ज़ों में है कोई मीठा सा अंदाज़,
सुनते ही दिल गुनगुनाता हैं प्यारा सा साज़ ।।
तेरे ख़यालों से महक उठता है समां,
तेरे बिना लगता है सूना हर जहाँ ।।
तेरी यादों से ही रोशन है मेरी रात,
तेरे बिना तो अधूरी लगे हर बात ।।
मोहब्बत की दुनिया में तू ही है ख़ास,
तेरे बिना सब रंग लगते हैं उदास ।।
तू अगर साथ हो तो मुकम्मल है हर सफ़र,
वरना ये ज़िंदगी ही लगती है बेअसर ।।
तेरे साथ चलूँ तो राहें सज जाए,
तेरे क़दमों के निशान फूल बन जाए ।।
By Rohit 'Lukad' Jain

Dil se nikali hui baat 💯
Perfect premi