हाँ, ये तेरी लड़ाई है
- Hashtag Kalakar
- 16 minutes ago
- 1 min read
By Ishani Gupta
हाँ, ये तेरी लड़ाई है।
खोने को तो बहुत कुछ है ज़िंदगी में,
पर जीने के लिए बस एक रोशनी ।
गिरने के लिए मिलेंगे बहुत से मौके,
पर ऊपर चढ़ने का सिर्फ एक रास्ता ।
तू थम सकती है, तू गिर सकती है,
पर तू हारना नहीं ।
हर गिरने और रुकने के बाद तू उठ,
क्योंकि वही रोशनी है, जो तुझे तेरी मंज़िल तक पहुँचाएगी ।
हाँ, ये तेरी लड़ाई है,
हाँ, ये तेरी लड़ाई है।
By Ishani Gupta

Comments