स्कूल के किताब
- Hashtag Kalakar
- Oct 18
- 1 min read
By Prachi
एक वक़्त की किताब है...
जिसके हर एक पन्ने में एक कहानी लिखी है,
क, ख, ग से शुरू होकर
The last lesson तक की निशानी छपी है।
वक़्त की किताब में लिखे
ज़िंदगी के बेमिसाल 15 साल,
अब उस पर यादों की धूल सजी है।
वो हँसी जो बिना वजह,
छोटी छोटी बातों पर बिखर जाती थी,
अब वो ही आँखों से
यादें बन कर फिसल आती है।
वक़्त की किताब का आख़िरी
पन्ना लिखा जा चुका है...
एक दौर अब सिर्फ़ एक किस्सा बन चुका है।
वही किस्सा ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है।
सब कहते हैं कि आगे बढ़ना है –
पर दिल कह रहा है –
क्या सब कुछ यहीं छोड़ देना है?
By Prachi

Comments