सवाल ही गलत है
- Hashtag Kalakar
- Oct 18
- 1 min read
By Purnima Raj
क्या ये मेरा सवाल ही गलत है
ये पीरियड्स क्यों है
पीरियड्स है, तो इतना दर्द क्यों है
दर्द है, तो इतना महसूस क्यों होता है
महसूस होता है, पर हर महीने क्यों आता है
आता है, पर मुझे अकेलापन क्यों देकर जाता है
अकेलेपन में अपने आप को समझा क्यों लेती हूं
ये है तो, अच्छा है नुकसान कहां
नुकसान नहीं, फायदे कई
तुम कुछ मत बोलो रास नहीं आ रही
पीरियड्स की चमची
सच मुझे उसे समय साथ चाहिए, अकेलापन नहीं
जो बात कर सके और जो दर्द बांट सके
दर्द में अपना काम नहीं कर पाती
दर्द में बस रो पाती हूं, उसके बाद सो पाती हूं
वो जीवन में जरूरी नहीं, जरूरी ये है
कैसे अपने आप को उलझा कर सुलझालु
दर्द को मिलकर बाट लूँ ।
By Purnima Raj

Comments