समय आता है और चला जाता है
- Hashtag Kalakar
- Mar 10, 2023
- 1 min read
Updated: Jul 29
By Chirag Gupta
समय आता है और चला जाता है
कुछ गुज़ार देते है इसे सोकर कुछ को ये जगाता है।
समय को साथी बना ये बुलंदियों की सैर कराएगा
दुश्मनी की मगर इससे तो ये ज़िन्दगी में कहर लाएगा।
किस्मत को मत कोसना तुम कर्म तेरा समय बतलाएँगे
करता जा मेहनत तू अच्छे दिन ज़रूर आएँगे।
प्रार्थना मेरी इतनी है कि दुनिया में तुम मशहूर हो जाओ
लालच में इतने अंधे मत होना कि परिवार से दूर हो जाओ।
क्रोध, लोभ और ईर्ष्या के दलदल में तुम धंस मत जाना
इस समय के चक्रव्यूह में तुम फंस मत जाना।
ये समय ही है जो सबको जीना सिखाता है
ऐ इंसान, समय के सामने तू क्या अपनी औकात दिखाता है।
ये समय ही है जो बिगड़ी को बनाता है
न करी कद्र इसकी तो ये अच्छे अच्छों को बहा ले जाता है।
समय आता है और चला जाता है
कुछ गुज़ार देते है इसे सोकर कुछ को ये जगाता है।
By Chirag Gupta

Comments