वादें
- Hashtag Kalakar
- Jun 5, 2024
- 1 min read
Updated: Oct 5, 2024
By Sayali Parate
वादें हजार करके
थ्बच रास्तें में छोड दिया।
सपनों की खिडकियो को
देखने तुमने मजबुर किया।
उन खिडकीयो के पास
खडा रहने तुमने सिखाया।
हर एक दिन नई उम्मीद
देकर तुमने रिश्ता बनाया।
रिश्तों में हजार वादें तुमने जोडे।
और वादें पुरे करने की बात थी
तो तुमने वहां से निकलना सही समझा।।
By Sayali Parate

Comments