वफाएं
- Hashtag Kalakar
- May 21, 2024
- 1 min read
Updated: Oct 2, 2024
By Anu - AnmolChahat
इक बार उन्हें देखा हमने, दिल से दिल का तार मिला,
दिल धड़क उठा और पलकें झुकी,जैसे मुझको संसार मिला,
दिल मेरा उनको पुकार उठा,ऐसी भी सदायें होती थी,
हर हाल में जो निभाई जाती,ऐसी भी वफाएं होती थीं।
मैंने कुछ ना कहा उनसे,बिन कहे उन्होंने सब जाना,
कभी मिले नहीं हम और वो,पर दिल ने उनको खुदा माना,
एक नाम पर जीते मरते रहे,ऐसी भी कथाएं होती थीं,
हर हाल जो निभा लीं जाती, ऐसी भी वफाएं होती थीं।
चाहा था उन्हें पर मिल ना सके,धड़कन की जुबां भी सुन ना सके,
एक पल को साथ बैठकर हम,कोई झूठा सपना भी बुन ना सके,
ना कहा सुना और जुदा हुए,हम इंतज़ार करते ही रहे,
बिन जुर्म के मिल जाती हैं हमें,कुछ ऐसी सजाएं होती हैं,
हर हाल जो निभा लीं जाएं,ऐसी भी वफाएं होती हैं।
By Anu - AnmolChahat

Comments