top of page

लाइफ मे आगे करना क्या है?

Updated: Oct 17, 2022

By Pratibha Shaurya


सुनो,

क्या तुम आज ज़िन्दगी के उस मोड़ पर हो जहाँ तुम्हें पता ही नहीं है आगे करना क्याँ है?

रास्ता ढूंढते-ढूंढते भटक गए हो कही और समझ नहीं आ रहा की जाना कहाँ है ?

रास्ते तो बहुत है पर पता ही नहीं उनमें से एक चुनना क्याँ है ?



लाइफ में मैं आगे करूँगा क्याँ ?

सबको उम्मीदे मुझसे बहुत है पर उन उम्मीदों पर मैं खरा उतर पाऊंगा क्याँ ?

आज कल लगता है अब सबने साथ छोड़ दिया है |

जो बताते थे खुदको हमारे अजीज उन्होने भी नजाने क्यों आज हमसे मुँह मोड़ लिया है |

वक्त के साथ सब को बदलना जरूरी है क्याँ?

जब सबसे ज्यादा जरूरत है तुम्हारी तभी साथ छोड़ना ज़रूरी है क्याँ ?



बड़े होते-होते जिंदगी इतनी कॉम्प्लिकेटेड क्यों होती जाती है?

फ्यूचर में हमारे कैरियर को लेकर हमारे लिए ऑप्शंस क्या-क्या है ये इंपोर्टेंट बातें पहले से ही हमारे पेरेंट्स के साथ हमारी क्यों नहीं होती है ?

क्यूँ लास्ट मोमेंट तक हमें यह पता ही नहीं होता कि आखिर हमें लाइफ में आगे करना क्या है ? यार, हमें लाइफ मे बनना क्या है?

हमें जो, जहाँ,जब,जैसा, मिल जाता है बस उसी के सहारे हम आगे बढ़ते रहते हैं |

जिंदगी बस कहने को चल रही है पर उलझने तो बस बढ़ ही रही है |






ना जाने क्यूँ हम बड़े कन्फ्यूज से रहते हैं ?

खुद के साथ न जाने कितने वक़्त से साथ हैं फिर भी न जाने क्यों खुद की खूबियाँ और खामियाँ जान ही नहीं पाते हैं ?

खुद की लाइफ के फैसले खुद ना लेकर बस ऐवेई ही सभी की राय हम लेते रहते हैं |



कभी-कभी ऐसा लगता है कि मानो जिंदगी और उम्र बस निकलती जा रही है |

गाड़ी बस एक ही सवाल पर आकर रुकती है कि आगे अब मैं करूंगा क्याँ ?

बस एक ही चिंता खाई जा रही है कि इस जिंदगी के कॉम्पटिशन मे मै सरवाइव कर सकूँगा क्याँ ?



हर किसी की एक ही सवाल ने परेशान कर दिया है मुझे, आगे करोगे क्याँ ?

आगे का क्या सोचा है यह पूछ-पूछ कर मेरे सर में थोड़ा दर्द सा कर दिया है |




Dear वेल विशर्स (Well Wishers),

मुझे भी मेरी लाइफ की बहुत चिंता है | आपसे पहले खुद से मेने यह सवाल करीब 100 बार कर लिया है|

केसे कहूँ आपको की मुझे भी अभी इस सवाल के जवाब को सोचने का समय चाहिऐ |

मुझे हाल फिलहाल थोड़ी शांति और बस थोड़ा वक़्त और सकून चाहिऐ |

प्लीज ट्राई-टू-अंडरस्टैंड, की जब मे कामियाब हो जाऊँगा तो आगे से चलकर मे खुद आपको मेरी कामियाबी ज़रूर बाताऊँगा |

वैसे ही अभी थोड़ी परेशान हूँ, एक ही सवाल कर-कर के मुझे और परेशान प्लीज मत करो न |


ज़िंदगी मे बहुत हारा हुआ सा महसूस हो रहा है |

न जाने अब क्यूँ खुद पर ही डाउट सा हो रहा है ?

क्या आपके साथ भी एसा कभी कुछ हुआ है ? या यह सब भी बस मेरे साथ ही हो रहा है ?


Dear Me,

सुनो,

अब शांत भी हो जाओ | मुझे लगता है कुछ अभी छूटा थोड़ी है ? सिचुएशन तो अभी हमारे कंट्रोल मे ही है , वक़्त अभी बीता थोड़ा है |

निराश होने की इतनी भी जरूरत है नहीं शायद |

लाइफ को हद से ज़्यादा सिरियस बना रखा है तुमने उसकी इतनी भी ज़रूरत है नहीं शायद |


तुम भी बहुत कुछ कर सकते हो |

काँच की तरह बिखरकर टूट जाओ , अरे मियाँ , तुम इतने भी कमजोर थोड़ी हो |

रास्ता खुद के लिऐ तुम खुद से भी चुन सकते हो | देर से ही सही पर अपनी लाइफ के लिऐ एक सही निर्णय तुम बिलकुल ले सकते हो |


शांति से बेठकर सोचो तो सही तुम्हें लाइफ मे आगे करना क्याँ है ?

एक दफ़ा प्यार से खुद से पूछो तो सरी बनना क्याँ है ?


ज़बरदस्ती वो रास्ता चुनना जहाँ सब जा रहे है ऐसा ज़रूरी नहीं ,

तुम करो ना कुछ अलग जो तुम्हें करना है इसमे कोई मनाई थोड़ी है |

सुनो ,

एक बार निर्णय लेने के बाद तुम मेहनत मे कमी रखना मत |

आगे बढ़ते रहना बस पीछे मुड़ कर देखना मत |

कर्म बस करते रहना तुम फल की चिंता करना मत |

विश्वास रखना खुद पर, बस नकारात्मक बाते अपने दिमाग मे रखना मत |


सुनो, ज़िंदगी के इस दौर से सभी गुजरते है, तुम अकेले थोड़ी हो |

इस जंग को दिमाग से मज़बूत लोग आसानी से पार कर लेते है और 'HERO’ तुम कम थोड़ी हो |

खुद का साथ और खुद पर विश्वास कर सकते हो ना ?

खुद के लिऐ क्याँ सही और क्याँ गलत तो बखूबी समझ सकते हो ना ?

खुद के लिऐ लाइफ का इंपोर्टेंट डिसिजन शांत मन से बिलकुल तुम ले सकते हो |

बोलो यार इतना तो खुद के लिऐ कर सकते हो ना ?


बर्शर्ते,

कोई कुछ भी बोले बस खुद पर विश्वास रखना और मेहनत मे बस ज़रा भी कमी मत रखना |

Dear Me,

मेहनत मे बस ज़रा भी तुम कमी मत रखना |


और सुनो ,

तुम लाइफ मे बहुत कुछ अच्छा फौड़ लोगे |

कोई कुछ भी बोले मुझे तुम पर पूरा विश्वास है |

हाँ मुझे तुम पर पूरा विश्वास है ||

-धन्यवाद


By Pratibha Shaurya




Recent Posts

See All
Dumb or In Love

By Kavya Mehulkumar Mehta are poets dumb — or just in love? to the world, they may seem dumb, but for them, love is inevitable. poems are reminders of love that can’t be forgotten, shan’t be forgotten

 
 
 
A Future So Azure

By Inayah Fathima Faeez Tomorrow looms unsure, muffled by the deep Thumbs twiddling, barriers never-ending, failure and nothing to reap At the shore lie the choices, imposing, leading to journeys impo

 
 
 
Letting Go In Layers

By Inayah Fathima Faeez Some part of us is cold and shrivelled, In a body of seemingly endless depth. Some part of us is heavy and dishevelled, Misery filling an unending breadth.  Some part of us is

 
 
 

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page