रंग दुनियां के
- Hashtag Kalakar
- May 21, 2024
- 1 min read
Updated: Oct 2, 2024
By Anu - AnmolChahat
मैंने देखें हैं सब रंग दुनिया के,हर रंग अपने में ही खास है।
कुछ रंग सजा देते महफ़िल को,कुछ रंग खुद में ही उदास हैं।
पर हर रंग की एक कहानी है,मासूम बचपन तो अल्हड़ जवानी है,
हर रंग में एक एहसास है,हर रंग खुद में ही खास है।
फीके रंगो से जीवन की संध्या सजी,चटख रंगो में भरा उल्लास है,
रंग सिंदूरी जीवन को रौशन करे,लाल रंग में प्यार की प्यास है,
सब रंग मिला लिया जीवन में जब,इंद्रधनुष सा हुआ एहसास है,
मैंने देखें हैं सब रंग दुनिया के,हर रंग अपने में ही खास है।
हर पल बदलती रहती है दुनियां और बदलते रंगों के एहसास है,
कुछ उतर जाते हैं वक्त के साथ कुछ दे जाते साथ हैं,
सारे रंग लेकर एक चुनर रंगो,यही चुनर इस जीवन का सार है,
सारे रंग खूबसूरत हैं अपनी जगह,दिल को भायेंगे जब दिल में प्यार है,
चाहे दुख के रंग मिले या सुख के,हर रंग में जीवन की प्यास है,
मैंने देखें हैं सब रंग दुनिया के,हर रंग अपने में ही खास है।
By Anu - AnmolChahat

Comments