मै तुझसे मिलू तू मुझसे मिले
- Hashtag Kalakar
- Dec 11, 2025
- 1 min read
By Smita Chaudhary
काश एक दिन तो ऐसा मिले
जब मै तुझसे मिलू तू मुझसे मिले
छोड़कर अपनी मै को
छोड़कर अपने अहम को
छोड़कर बीती बाते
छोड़कर रिश्ते नाते
मै तुझसे मिलू तू मुझसे मिले
कुछ मै कहूं कुछ तुम कहो
कुछ मै सुनू कुछ तुम सुनो
लगे कि पहली बार मिले
ऐसे मै तुझसे मिलू तू मुझसे मिले
काश एक दिन तो ऐसा मिले ।
By Smita Chaudhary

Beautiful
👌🏻👌🏻