मेरी प्यारी बिरयानी।
- Hashtag Kalakar
- Mar 2, 2023
- 1 min read
By Vyshnavi kanugula
कहाँ पता था? मासूमियत से भरी इस इंसान को की, किसी चीज़ को खाने से मिल जाएगी ऐसी तजुर्बा और ऐसी सीख की एक ही पल में समझदार मान बैठे वो खुद को,
अब आप बोलेंगे की खाना ही तो है अब नौटंकी मत करो यार
पर यारा जब बन जाए खाना ऐसी जिसके हर निवाले में मिले शिद्दत की खुशबू,
प्यार से जुड़ने वाले वो हर एक दाना जो खुलते ही मुँह में घुल जाए अपनेपन से,
और जीतने अंदर जाए उतना ही स्वाद बढ़ता जाए।
और जनाब ये कम नहीं थी की मिला एक प्यारा सा भेंट अंत में जिसने कर दी शुरुआत हमेशा साथ रहने वाले इस मीठे रिश्ते की
अब बताओ की कहाँ मिलेंगे ऐसी चीज़ जो एक ही निवाले में शिद्दत, प्यार, और अपनेपन कीखुशबू को इस तरह हम मैं गोल दे की कभी छूटे ही ना।
By Vyshnavi kanugula

Comments