मुहब्बत
- Hashtag Kalakar
- Jun 6, 2024
- 1 min read
Updated: Oct 4, 2024
By Nikhil Tandon
"उसे मुस्कुराना पसंद है,
मुझे हंसती हुई वो
उसे झुमके पसंद हैं
मुझे उन झुमकों में इठलाती हुई वो
उसे मेहंदी पसंद है,
मुझे हाथों में मेहंदी लगवाती हुई वो
उसे फ़ूल पसंद हैं,
मुझे फ़ूल की खुशबू सी महकती हुई वो
उसे सुर पसंद हैं,
मुझे गुनगुनाती हुई वो
उसे आईना पसंद है,
मुझे आईने को देख शरमाती हुई वो
उसे काजल पसंद है,
मुझे कजरारे नैनों वाली वो
उसे सजना पसंद है,
मुझे अपनी सादगी में सजी हुई वो
उसे शामें पसंद हैं,
मुझे हर शाम अपनी ज़ुल्फ़ें लहराती वो
उसे लाल रंग पसंद है,
मुझे अपनी मांग में सिंदूर भरी वो
उसे मुझसे बात करना पसंद है,
मुझे मुझसे बात करती हुई वो
उसे मेरा साथ पसंद है,
मुझे मेरे पास बैठी हुई वो”
By Nikhil Tandon

Comments