मस्ती में रहना
- Hashtag Kalakar
- 2 days ago
- 1 min read
By Japneet Kaur
सब ऊपर वाले की रज़ा में ख़ुश है
ये चांद सूरज और पेड़ पौधे मस्त है
क्योंकि ये जानते हैं के ना कल है ना परसो
जो कुछ भी है वो इस पल में है
आज को इस पल को चुनना चांद सूरज की तरह मस्ती में रहना
सिखने सिखाने के लिए ये कल है और पारसो भी
कि तुम आज मैं खुश रहना जैसे चाँद सितारे और सूरज
By Japneet Kaur

Comments