मंगल ग्रह
- Hashtag Kalakar
- 12 hours ago
- 1 min read
By Asha Jaisinghani
ताज़ा ख़बर
वैज्ञानिकों ने मंगल ग्रह पर एक झील की खोज की है!
वाह! हमारे वैज्ञानिक सचमुच अद्भुत हैं।
यह खोज धरती के लिए एक नई उम्मीद लेकर आई है — क्योंकि इससे भविष्य में भोजन, ताज़े पानी और हवा का बोझ हमारी पृथ्वी से कुछ हद तक कम हो सकता है।
ज़रा सोचिए, अगर लोग मंगल ग्रह तक जाने का खर्च उठा सकें और वहां जाकर वास्तव में बसना शुरू कर दें, तो कितना अद्भुत होगा!
पर रुको... क्या हमने अपनी धरती का हाल नहीं देखा?
अनियंत्रित दोहन ने हमारे वातावरण को बर्बाद कर दिया है —
कहीं गर्मी असहनीय हो गई है, कहीं सर्दी हड्डियाँ जमा देती है,
कहीं सूखा पड़ता है, तो कहीं बाढ़ सब कुछ बहा ले जाती है।
और ऊपर से तेज़ी से बढ़ती जनसंख्या ने धरती को मानो कंक्रीट की ईंट बना दिया है।
यह बात वैज्ञानिकों के प्रयासों को कम आंकने के लिए नहीं है,
बल्कि एक चेतावनी है —
कि जैसे हमने पृथ्वी का संतुलन बिगाड़ दिया,
By Asha Jaisinghani

Comments