बनारस
- Hashtag Kalakar
- Oct 3
- 1 min read
By Aarna Sandilya
जहाँ बहती लहरों में थेराव हो,
और हवा इत्मिनान से चले,
वो है बनारस।
घाट पर हो अठखेलिया,
और मणिकर्णिका पर मोक्ष,
वो है बनारस।
जहाँ विद्या का हो रस,
और गलियों का राज,
वो है बनारस।
ठाठा हो जहाँ की निराली,
और हर व्यक्ति हो गुरु,
वो है बनारस।
गंगा किनारे घाट, ख़ुशी, सुकून,
और भोलेनाथ का वास हो,
ये है मेरा बनारस।
By Aarna Sandilya

Great
Too good ✨
Well portrayed
Waoo ooo ✨✨
Woww