बच्चों की मुस्कान
- Hashtag Kalakar
- Oct 23
- 1 min read
By Dr Er Ratnesh Gupta
सुबह से शाम तक मेहनत करते
जीवन के झंझा बातों से लड़ते-लड़ते
दुखों और सुखों के बीच में भटकते
किंतु जब अपने बच्चों की मुस्कान देख लेता हूं
सारी तनाव समस्याओं से मुक्ति में पा लेता हूं
फिर एक नई ऊर्जा से भर जाता हूं
फिर एक नई कविता लिख जाता हूं
क्या कोई अंग्रेजी या आयुर्वेद दवा इसका एक विकल्प ढूंढ पाएगी
मेरे बच्चे की मुस्कान के आगे यह कहां ठहर पाएंगी।
By Dr Er Ratnesh Gupta

Comments