प्रार्थना
- Hashtag Kalakar
- 11 hours ago
- 1 min read
By Asha Jaisinghani
विनती सुन लो सरस्वती मां
हमे बना दो ज्ञानी तुम
हम आयें शरण तुम्हारी मां
विनती सुन लो …..
हम बच्चे हैं कच्चे घड़े
तुम जैसा चाहो वैसे बने हम
जगमें रोशन नाम करे हम
इतनी दे दो शक्ति मां
विनती सुन लो ………
मिट जाये मन के अंधियारे
जब हो ज्ञान का उजियारा
मन चंचल है बहुत हमारा
तुम अपनी दया दिखाना मां
विनती………
पहुंच ही जायें मंजिल को
By Asha Jaisinghani

Comments