प्रभु श्री राम
- Hashtag Kalakar
- Jan 13
- 1 min read
Updated: Jul 18
By Asha Rani Sharan
वर्षों के विवाद के बाद
भव्य मंदिर में प्रभु पधारे
खूब सजी है अयोध्या नगरिया
हो गई धाम अयोध्या नगरिया
पावन सरयू जी में स्नान करूँगी
प्रभु के दर्शन को जाऊँगी
आँचल से पांव पखारूँगी
रोली चंदन से तिलक करूँगी
धूप - दीप अर्पण करूँगी
अंजलि भरकर पुष्प समर्पित
मैं छप्पन भोग चढ़ाऊँगी
प्रभु चरण में शीश नवाकर
करबद्ध विनती करूँगी
बड़े कष्ट से पहुँची हूँ मैं
प्रभु आपके द्वार
मेरी करुण प्रार्थना अब
कर लीजिए स्वीकार
सबके हृदय में दया धर्म हो
जाति धर्म के झगड़े ना हो
मानव में मानवता आ जाए
नारी का बलात्कार न हो
पुरुषों में प्रभु आप विराजें
नारी में माता जानकी
प्रभु बड़ी महिमा है आपकी
बरसों से हम आस लगाए
तब प्रभु आए अयोध्या नगरी
अब कुछ ऐसा हो जाए
फिर से इस धरती पर
सर्वत्र राम राज्य आ जाए
By Asha Rani Sharan

Comments