प्रभु दर्शन
- Hashtag Kalakar
- Oct 23
- 1 min read
By Dr Er Ratnesh Gupta
जब लोग उच्च पद पर आसीन जनों को देखते हैं,
तो जाने क्या-क्या उनके बारे में कहते हैं।
मैंने जब उन विभूतियों को निहारा,
तो उनके गुणों में ही पाया उजियारा।
उनके आचरण, वाणी और रूप के दर्शन में,
मुझे तो प्रभु के ही साक्षात् दर्शन हुए दर्शन में।
---
By Dr Er Ratnesh Gupta

Comments