पापी से पवित्र
- Hashtag Kalakar
- May 24, 2024
- 1 min read
Updated: Oct 3, 2024
By Sandeep Singh
तुम में ही समां जा ऊ
ऐसी तकदीर नहीं है मेरी
तेरे ही रंग में रंग जा ऊ
ऐसी तस्वीर नहीं है मेरी
तुम चा हो तो मुझ में समां सकती हो
तुम चा हो तो मेरी तस्वीर रंगवा सकती हो
तुम चन्दन हो , छुकर मुझे
पापी से पवित्र बना सकती हो
By Sandeep Singh

Comments