तेरे लिए
- Hashtag Kalakar
- Nov 19, 2022
- 1 min read
Updated: Dec 5, 2022
By Dr. Shahina Praveen
ज़िन्दगी में कुछ भी तेरे साथ नहीं
तेरे लिए हुआ
हंसी, ख़ुशी, मायूसी, उदासी
तेरे लिए हुआ
कुछ खोया, पाया, कुछ मिला, न मिला
तेरे लिए हुआ
कभी उठ के गिरा, कभी गिर के उठा
तेरे लिए हुआ
कभी रोया, हंसा, कभी गिला शिकवा
तेरे लिए हुआ
तू जो है आज सब्रदार, मजबूत, बेमिसाल
इस लिए हुआ।
By Dr. Shahina Praveen

Comments