तेरी राह में कभी ऐसे रस्ते न आएं
- Hashtag Kalakar
- Apr 19, 2024
- 1 min read
Updated: Jul 19, 2025
By Shriram Bharti

तेरी राह में कभी ऐसे रस्ते न आएं
तेरा इश्क तेरे सामने हो, तू गले न लग पाए
मेरी आंखों से तेरी तस्वीर कहीं जाती नहीं
मेरा दिल थम जाए, या तो मौत आ जाए
हर सितम का हिसाब करूंगा, जब फिर मिलेंगे
या मैं चला आऊं, या तू चली आए
कभी जाने कि कितनी मुहब्बत है तुस्से
तुझ पर, तेरा ही दिल न आ जाए
मेरा क्या है, तेरी उल्फत ने लूटा बहुत
शोलों पर पांव, आशिक सूली चढ़ जाए
बहुत कहते हैं लोग लकीर के लिए मुझ को
तेरे बाद तो अब ये हाथ भी उखड़ जाए
तू बरहम है मुझे देख कर यूं मायूस
तेरा साथ नहीं नसीब में, न अकेले जिया जाए
बर्दाश से बाहर है सब कुछ जो होता है
मुझसे कुछ होता नहीं तो तुझ से प्यार भी न हो पाए
By Shriram Bharti

Comments