तेरी यादों की मिठास
- Hashtag Kalakar
- Dec 8, 2025
- 1 min read
By Rohit 'Lukad' Jain
दिल में बसी हैं तेरी मीठी सी प्यास,
हर लम्हा छाया रहता है एक गहरा एहसास,
बदलते मौसमों ने बदला तेरा लिबास,
तेरे बिन ज़िंदगी लगे जैसे वनवास ।।
तेरा चेहरा रातों में भी लाता हैं उजास,
हर पल तेरे साथ लगे हैं पहला मधुमास,
माना कि कई बार हो चले थे हम निरास,
तू ही मेरी ज़िन्दगी में हैं सबसे ख़ास।।
दुनिया की बातों से होता था बहुत उपहास,
फिर भी जिंदा रखी मैंने अपनी आस,
तेरे बिना सूनी थी मेरी हर सांस,
पर फिर भी बची है तेरी यादों की मिठास ।।
By Rohit 'Lukad' Jain

Wonderful
Linesss 🤩😍
Mithas
Awesome