तुझ से बेहतर मुझे तेरी याद लगती है
- Hashtag Kalakar
- Sep 16, 2022
- 1 min read
Updated: Sep 20, 2022
By Amberdeep Pakhariya
तेरा तो आना और जाना दोनों लगा रहता है,
तेरी याद बस आने की फ़ितरत रखती है।
तुझ से बेहतर मुझे तेरी याद लगती है।।
तेरे साथ हसने, रोने के तो बरसों हो गए,
तेरी याद आज भी वो ज़ज्बात समेटे रखती है।
तुझ से बेहतर मुझे तेरी याद लगती है।।
तेरा साथ होना तो अब कल की बात हो गई,
तेरी याद आज भी तुझे मेरे पास रखती है।
तुझ से बेहतर तो मुझे तेरी याद लगती है।।
By Amberdeep Pakhariya

Comments