डूबना
- Hashtag Kalakar
- Jun 5, 2024
- 1 min read
Updated: Oct 5, 2024
By Sayali Parate
खोजती हूॅ पर खोज नही पाती हूॅ।
खोजता हूॅ मैं अपने आप को
पर डूबा हुआ पाता हूॅ।।
मोहब्बत की बिमारी से
अपने आप को त्रस्त पाता हूॅ।।
कभी घुमने निकल जाया करता हूॅ,
कभी अकेले में बैठ जाता हू।।
खोजता हूॅ मैं हर दिन अपने आप को
डूबा हुआ पाता हूॅ, तुझमें अपने आप को।।
By Sayali Parate

Comments