गुब्बारे
- Hashtag Kalakar
- Apr 13, 2024
- 1 min read
Updated: Jul 18, 2025
By Purnima Dave

उड़ रहे है हवा में देखो,
कई गुब्बारे प्यारे प्यारे,
झूम रहे है फिज़ा में देखो,
रंग बिरंगी ये गुब्बारे,
कोई नीला आसमानों सा है,
कोई गुलाबी गुलाब सा,
कोई लाल दिल सा है,
कोई पीला है आग सा...
गुब्बारे ये ये ये प्यारे प्यारे,
मेरी तेरी हम्म हम्म हम्म खुशी के फुहारें,
देख लो ये, ये ये हसीन नज़ारे,
ना फिर मिलेंगे ये ये ये जो उड़ चले सारे ...
कोई हवा से भर गया है,
कोई खाली पड गया है,
हर एक रंग जैसे ऑंखो में उतर गया है,
खुशी बढ़ाए, गम भुलाए,
दो पल के लिए ये मन को भर जाए,
ये गुब्बारे गगन को सारा इन्द्रधनुष सा सजाए ...
गुब्बारे ये ये ये प्यारे प्यारे,
मेरी तेरी हम्म हम्म हम्म खुशी के फुहारें,
देख लो ये, ये ये हसीन नज़ारे,
ना फिर मिलेंगे ये ये ये जो उड़ चले सारे ...✨️
By Purnima Dave

Comments