खेल खेल में
- Hashtag Kalakar
- Nov 7, 2022
- 1 min read
By Anil Kumar
भाई ने बहन को थप्पड़ मार दिया
खेल खेल में
भाई जिद्दी है
मेरे खिलौने माँगता है,मां फिर उन्हें तोड़ देता है
बहन ने कहा
कोई बात नहीं
बड़े होकर तुम्हारे लिये ढ़ेर सारे नए खिलौने ला कर देगा
गुड्डी मेरी रानी बेटी के लिये अच्छा गुड्डा ला कर देगा
उसे स्कूल ,कॉलेज, दफ़्तर पहुंचा देगा
उसकी रक्षा करेगा
बड़े होकर
खेल खेल में बहन समझ गई
और भाई को दुलार करने लगी।
By Anil Kumar

Comments