कैसे समझाऊ
- Hashtag Kalakar
- 2 days ago
- 1 min read
By Smita Chaudhary
माना मैने कि
अकेले आये थे,
अकेले ही जाना है
लेकिन ....
कैसे समझाऊ
इस दिल को
जो उनको ही
याद करता है
जो चले गए जहां से।
कैसे समझाऊ
इन ऑखो को
जो छलक ही जाती है
उनको याद करके
जो अपने थे ।
कैसे समझाऊ
कि अब कोई नही
बेटी या बहन
बुलाने वाला
कोई नही अब
मायके लेजाने वाला
कैसे समझाऊ...
By Smita Chaudhary

Comments