कीचड़ पर मेरे क़दम
- Hashtag Kalakar
- Oct 24
- 1 min read
By Kalash Patni
झूले से उतरकर
चिता के ओर चलते मेरे क़दम,
रास्ते पर अपनी छाप छोड़ते हर दम,
रास्ता मिट्टी का हो ,या कीचड़ का
निर्भर मुझ पर करता ।
मिट्टी का छाप भरे जल्दी,
कीचड़ का न भरता …..।
By Kalash Patni

Comments