कौन कहता है जिंदगी खराब है
- Hashtag Kalakar
- Sep 28, 2022
- 1 min read
By Ankita Rupam
कौन कहता है जिंदगी खराब है , हर पल को जी के देखो जिंदगी के खेल का अलग ही मज्जा है,
कुछ लोग जीते जी मोहबह्त को गुनाह मानते है और मरने के बाद दुनिया में मिसाल बनाते है ,
कुछ लोग पैसे को ही जिंदगी मानते है ,
हस्ता हुआ चेहरा मतलब ये नहीं की वो इंसान बहुत खुश है
एक बार उनके दिलमे झांक के देखो कितने गम को छुपाये है वो ,
कौन है कहता है जो रोते नहीं उन्हें दर्द नहीं होता ,
क्या पता वो अपनों को रुलाना ना चाहते हो ,
जिंदगी का मतलब हर किसी के लिए अलग है एक बार हर किसीको दिल से लगा के देख।1।
इश्क़ की आग तुमने लगाई जल के रख होगये हम ,
ख़ुशी का समुन्दर देना था ,
पर आसु का सागर देगये तुम ,
हमसफर बना रहे थे हमे ,
मुझसे ही भेखबर होगये तुम।।2 ।।
जिंदगी के कुछ ख्वाब भीख से गई थे भीड़ में यु दुब से गए थे ,
जब मिले कुछ शाम तन्हाई के तो पता चला कितने टूट से गए थे।। 3
तुम उनसे ये ना पूछो की वो तुम्हे मन्नै को नहीं आय ,
तुम उनसे ये पूछो की जब तुम्हारे नखरे नहीं झेल सकते थे तो सताने क्यों आये।।4 ।।
By Ankita Rupam

Comments