एक भयानक सपना
- Hashtag Kalakar
- Apr 5, 2023
- 2 min read
Updated: Jun 5, 2023
By Yakshita Gawan
एक गांव में रमेश नाम का एक बूढ़ा आदमी रहता था । उसके परिवार में उसके अलावा सिर्फ उसकी इकलौती बेटी पिया थी । पिया की मां बचपन में ही मर गई थी । रमेश ने ही उसे पाल पौसकर बड़ा किया था । आज पिया का 18वा जन्मदिन था ।रमेश बाजार गया और वहां से अपनी बेटी के लिए एक मोबाइल फोन ले आया ।शाम को वह घर लौटा और पिया के हाथ में मोबाइल देते हुए बोला - " पिया बेटा ये मोबाइल तेरे बहुत काम आएगा पर तू इसका इस्तेमाल सही से करना ।" पिया वह मोबाइल लेकर बहुत खुश हो गई ।
उस दिन के बाद से पिया का व्यवहार अपने पिता के प्रति बिलकुल ही बदल गया । वह दिन भर बस फोन चलाती रहती । ना ढंग से कुछ खाती और न ही घर का कुछ काम करती । रमेश खुद ही खाना बनाता और पिया को खिलाता । धीरे - धीरे पिया ने स्कूल जाना भी बंद कर दिया । ज्यादा काम करने की वजह से रमेश की भी हालत बिगड़ने लगी । उसकी तबियत खराब रहने लगी । फिर एक दिन पिया हमेशा की तरह अपना मोबाइल फोन चला रही थी । उसके कान में इयरफोन लगे हुए थे , वह गाने सुन रही थी । तभी रमेश की हालत अचानक बहुत खराब हो गई । वह पिया को आवाज देने लगा - " पिया बेटा मेरे पास आओ , आकर मुझे दवाई दो ।" पिया को अपने पिता की आवाज नहीं सुनाई दी क्योंकि वह मोबाइल में गाने सुन रही थी । पिया के न
सुनने पर रमेश दवाई लेने के लिए अपने बिस्तर से उठा ।जैसे ही वह अपने बिस्तर से उठा , कमजोरी की वजह से वह नीचे गिर गया । और रमेश ने वहीं पर ही अपना दम तोड़ दिया ।
गिरने की आवाज सुनकर पिया दौड़कर अपने पिता के कमरे में गई । उसने देखा कि उसके पिता जमीन पर गिरे हुए थे ।वह भागकर अपने पिता के पास गई और उन्हें उठाने की कोशिश करने लगी । कोई भी जवाब नही मिलने पर वह अपने पिता को गले से लगाकर फूट फुटकर रोने लगी । " ये मैने क्या कर दिया ? मैने मोबाइल के चक्कर में अपने पिता को ही मार डाला ? " पिया रोते हुए खुद से बोली ।
" ये कैसा सपना था ? " पिया घबराकर उठते हुए बोली ।तभी उसी वक्त रमेश उसके कमरे में आया और बोला - " पिया बेटा जन्मदिन की बहुत - बहुत शुभकामनाएं । देख मैं तेरे लिए मोबाइल फोन लाया हूं ।" पिया ने वह मोबाइल फोन लिया और उसे दूर फेंक दिया । फिर वह अपने पिता के गले से लगकर रोने लग गई ।
By Yakshita Gawan

Comments