उम्मीद की राह
- Hashtag Kalakar
- Dec 8, 2025
- 1 min read
By Rohit 'Lukad' Jain
कोशिश जारी रखिये, राह जरूर दिखेगी,
आज नहीं तो कल, मंज़िल जरूर मिलेगी,
हौसला दो अपनी थकी हुई काया को,
दबी हुई चिंगारी भी एक दिन जल उठेगी।।
अँधेरे के बाद ही, उजाले को राह मिलेगी,
हर रात के बाद ही तो सवेरे की आभा मिलेगी,
थक हार कर रुक जाना हल नहीं है सफ़र का,
हिम्मत से जो चले, उसकी थामी हुई हर चाह मिलेगी।।
संघर्षों से डरे नहीं, हर मोड़ इम्तिहान लेगी,
जो गिरकर उठ सके, ज़िंदगी ऐसी साधन भी देगी,
सपनों की उड़ान को पंख भरो विश्वास से,
क्यूंकि हर ठोकर मंज़िल को एक नई पहचान देगी।
By Rohit 'Lukad' Jain

Good one
Keep going
Trueeee
Umeed
Well said