इतना क्या सोचना?
- Hashtag Kalakar
- Jan 11
- 1 min read
Updated: Jul 15
By Sachin Harkhani (Sahaj)
इतना आसान था क्या तुम्हारे लिए?
इतनी जल्दी किसीके बारेमें सोचना?
रिश्ते, लोग, ज़माना क्या सोचेगा?
मेरा क्या होगा? ये भी सोचना
बड़ा मुश्किल लगता हे उन ख्वाबों में
तेरी जगह किसी और को सोचना
लोग अनजान के साथ दुनिया बसा लेते हैं
में अभी भी वही हूँ इतना क्या सोचना?
में तेरा इंतखाब हु इफ्तियार नहीं
फिर भी मेरे बारेमे इतना क्या सोचना?
By Sachin Harkhani (Sahaj)

Comments