इक बार सोच लीजिये।
- Hashtag Kalakar
- Dec 11, 2025
- 1 min read
By Smita Chaudhary
कुछ कहने से पहले
इक बार सोच लीजिये।
दिल शीशा नहीं है कि
कभी भी तोड़ दीजिए।।
रिश्ते ये प्यार के है
इन्हे प्यार दीजिए ।
बिना सोचे समझे
इन्हे ना छोड़ दीजिए।।
आए गर कभी भी
किसी आँख में आँसू ।
बहने ना दीजिए उन्हे
फट पौंछ दीजिए।।
By Smita Chaudhary

Beautiful ✨
🧿