आज से नौ महीने बाद...
- Hashtag Kalakar
- 7 hours ago
- 1 min read
By Saloni Duggal
आज से नौ महीने बाद हमारी दुनिया बदलने वाली है,
हमारी खुशियाँ एक नन्ही-सी जान में बसने वाली हैं।
हमारा छोटा-सा फ़रिश्ता आने वाला है,
जिसकी हँसी में हमारा सुकून छिप सा जाने वाला है।
वो जो हमारे आँगन को महकाएगा,
जिसकी किलकारियों से नया आलम ही सज जाएगा।
कोई मेरे जैसी बातों वाला,
कोई तेरे जैसी आँखों वाली।
कोई मेरे जैसे बालों वाला,
कोई तेरे जैसी मुस्कुराहट वाली।
कोई जो अपने पूरे हाथ से हमारी उंगली थाम लेगा,
कोई जो हमें अपने इशारों पे नचाएगी।
कोई जो मुझे माँ बुलाएगा,
कोई जो तुम्हें पापा बुलाएगी।
कोई जो हमारे दिल में बस जाएगा,
कोई जो हमारा बचपन वापस ले आएगी।
आज से नौ महीना बाद हमारी दुनिया पूरी ही बदल जाएगी,
हमारी सारी खुशियाँ एक नन्ही-सी जान में बस जाएँगी।
By Saloni Duggal

Comments