अलविदा कह दो।
- Hashtag Kalakar
- 3 hours ago
- 1 min read
By Sushmita Sharma
खूबसूरत कपड़ों से लिपटे हुए,
बेशकीमती गहनों से सजे धजे,
जिनके बीच स्वयं को अकेला पाओ,
ऐसे लोगों को अलविदा कह दो।
आलीशान मकानों में रहते हो,
सजावटों से चमचमाती दीवारें हैं,
जहाँ कर्ण तुम्हारे ,कुछ सुनने को तरस जाएँ,
ऐसे महलों को अलविदा कह दो।
मनमोहक दृश्य है,आकर्षक नजारा है,
निसंदेह, बहुत रोमांचक सफर तुम्हारा है,
पर जो तुम्हें अपनों से दूर ले जाएँ,
ऐसे रास्तों को अलविदा कह दो ।
बुद्धिमत्ता में कोई जोड़ नहीं,
चतुराई में तुम कमजोर नहीं,
पर जो दिल को ना समझ पाओ,
ऐसे दृष्टिकोण को अलविदा कह दो।
रेत की तरह सब बह जाएगा,
सब होकर तेरा न हो पाएगा,
संजोए रखना है सब कुछ अगर,
बस इस घमंड को अलविदा कह दो।
By Sushmita Sharma

Comments