Yaad Rakhna (Anti Suicide Song)
- Hashtag Kalakar
- Feb 15, 2023
- 1 min read
By Swati Sharma Singh
( हम मे से ही कुछ लोगो की ज़िन्दगी मे, कभी एक ऐसा मोड़ आता है
जब हम ज़िन्दगी से इतने नाराज़ हो जाते हैं
की उसको छोड़ने की बात सोचते हैं
मेरा ये गाना मेरे उन ही दोस्तों के लिए है।
जो ज़िन्दगी के उस मोड़ से गुजर रहे हैं।
फ्रेंड्स , बस अपने मुश्किल लम्हो मे
मेरी ये बात याद रखना। )
याद रखना, याद रखना
याद रखना, मेरी बात
दिल कभी टूटे जो
और आस भी छूटे जो
मायूस तू न होना
उम्मीद तू न खोना
याद रखना मेरी बात
याद रखना मेरे दोस्त
याद रखना
की ये रात है जो काली
ये है गुजरने वाली
और आएगा सवेरा
फिर आएगा वक़्त तेरा
याद रखना मेरी बात
याद रखना मेरे दोस्त
याद रखना
कोई प्यार जो रूठे तो
वादे पड़े झूठे तो
ज़िन्दगी की राहो से तब भी
बेजार तू ना होना
याद रखना मेरी बात
याद रखना मेरे दोस्त
याद रखना
की ये पल दो पल के गम हैं
ये है पल दो पल का रोना
फिर आएँगी वो खुशियां
उनको तो आना ही होगा
याद रखना मेरी बात
याद रखना मेरे दोस्त
याद रखना
किस्मत भी गर सो जाये
और घेरे दुख के जो साये
मान लेना हार न तू
बिखर जाना यार न तू
याद रखना मेरी बात
याद रखना मेरे दोस्त
याद रखना
की करनी है तुझको ही हिम्मत
और जुटा के पूरी ी ताकत
तुझे खुद ही है संभलना
निकलेगा कोई तो हल ना
याद रखना मेरी बात - २
याद रखना मेरे दोस्त
याद रखना
By Swati Sharma Singh

Comments