top of page

सोच रही होगी तुम ऐसा

Updated: Jul 12, 2025

By Surjeet Prajapati


सोच रही होगी तुम ऐसा

मैं जी लूंगा तुमसे बिछड़ के

पर सोचा मैं न हूँ वैसा

आवारा दिल है मेरा हटके

जी ना पाऊँगा मैं बिछड़ के

मर जाऊँगा में घुट-घुट के…….. 


मैं ठहरा आशिक हूँ पुराना

जानू तेरी नश-नश का तराना

तुमने खुद से दूर किया ना

चाहे बनाओ कोई बहाना

दिलबर से दिलबर न मिलाना

किस्मत का ये खेल पुराना


पर इस दिल में तेरा बसेरा

यादों का हर वक्त सवेरा

आँखे तेरा रुप दिखाती

दिल में इक तस्वीर बनाती


जब से दूर हुए हम और तुम

बस दिल रहता अब चुप-चुप है… 


सोच रही होगी तुम ऐसा

मैं जी लूँगा तुमसे बिछड़ के

पर सोचा मैं न हूँ वैसा

आवारा दिल है मेरा हट के

जी न पाऊँगा मैं बिछड़ के

मर जाऊँगा मैं घुट-घुट के...... 


तुम मुझको मेरी जान से बढ़ कर

मान लिया भगवान से बढ़ कर

अब क्या हम तुम दूर हैं ऐसे 

नदियों के को छोर हैं जैसे


प्यार तो है पर प्यार नहीं है

इक दूजे से रार नहीं है

जब भी पाऊँ तुमको पाऊँ 

कोई और स्वीकार नहीं है


यादों में तेरी हमदम मेरे 

अश्रु गिरें हैं हरदम मेरे

क्या रोती तुम भी छुप-छुप के

मर जाऊँगा मैं घुट-घुट के। 


सोच रही होगी तुम ऐसा

मैं जी लूंगा तुमसे बिछड़ के

पर सोचा मैं न हूँ वैसा

आवारा दिल है मेरा हटके

जी ना पाऊँगा मैं बिछड़ के

मर जाऊँगा में घुट-घुट के…….. 

 

By Surjeet Prajapati





Recent Posts

See All
Can You Hear Me

By Lala Earth’s Cry for Help [Verse 1] I used to wear snow on mountain peaks, Breathe clean winds and frozen creeks. Now my skies burn with a silent scream, And oceans boil in a shattered dream. [Vers

 
 
 
मेरे मौला इतना सा कर दे

By Surjeet Prajapati मेरे मौला इतना सा कर दे जो कटे, संग उसके सफर दे….…  गलतियाँ तू मेरी माफ कर दे, बस सके, संग उसके तू घर दे… .  मेरे...

 
 
 
Aasmaan Mein Kya Hua

By Bhavya Jain Theme= A boy is in love with a girl whom he sees now almost everywhere , but the twist is he is not sure if she is a real...

 
 
 

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page