top of page

Theher Jao

Updated: Feb 7

By Rachna


ठहर जाओ 

यूं भीड़ में खुद को न गंवाओ 

जब मन आवारा परेशान रहे 

भीतर उठा तूफान रहे 

फैसले भी थोड़े नादान रहे 

तो ठहर जाओ 

जब अपना अस्तित्व खुद से अनजान लगे 

इस जाने पहचाने चेहरे में 

कोई अजनबी इंसान लगे 

तो ठहर जाओ 

जब मंजिल थोड़ी दूर दिखाई दे 

रास्ते मुश्किलों की गवाही दें 

जब हौसलों की लगाम थमने लगे 

हर कोशिश नाकाम लगने लगे 

तो ठहर जाओ 

जब मैं “ तुम पर हावी हो 

जब बदले तुम्हें अपने अंदाज लगें 

जब हर अपना नाराज लगे 

तो ठहर जाओ 



अगर घिर रहे हो शक के साये में 

फर्क ना समझ आए अपने पराये में 

जब सही गलत एक समान लगे 

तो ठहर जाओ 

जब खुद को कश्मकश में पाओ तुम 

थोड़ा ध्यान लगाओ तुम 

कुछ बातों पर सवाल उठाओ तुम 

क्या हुआ कुछ वादे अधूरे रह गए तो 

क्या हुआ कुछ सपने टूट गए तो 

क्या हुआ अगर कोई साथ नहीं 

किसी को तुम्हारी अहमियत का एहसास नहीं 

कोई गया अगर तुमसे रूठ के 

ये सफर अधूरा छोड़ के 

शायद उनकी मंजिल नहीं हो तुम 

पर नहीं होती इन बातों पर जिंदगी खत्म 

बेशक ये सफर नहीं आसान 

पर ये अंत नहीं मेरी जान 

इसलिए थोड़ा ठहर जाओ 

यूं भीड़ में खुद को गंवाओ.. । 


By Rachna



2 views0 comments

Recent Posts

See All

An Epoch Against Eternity

By Diya Biswas Being born as a member of what is called the fairer sex I grew up with a question quite complex I was born a woman for a...

Inside Of My Head

By Shaurya Thakur Rhapsody in Blue is the musical cue There shall be ballroom dancing so please come in twos Your eyes transfixed at the...

Bubbles

By Abhishek Sanga Ask my heart how much I missed you in your absence. Ask my eyes how much I have longed to see you even once. Ask my...

Comentários

Avaliado com 0 de 5 estrelas.
Ainda sem avaliações

Adicione uma avaliação
bottom of page