Thanda Chulha
- Hashtag Kalakar
- May 3, 2023
- 1 min read
By Nausheen Sayyed
आज सुबह से ही मौसम के तेवर कुछ नर्म थे । किसी ने सोचा नहीं था कि मई की इस चिलचिलाती गर्मी में यूं अचानक बारिश हो जायेगी ।
सभी लोग मौसम में आई इस तब्दीली से बहुत खुश थे, सिवाय बबलू के । बबलू इस बारिश से नाराज था, क्यूंकि आज कोई उसके ठेले पर अपना गला ठंडे नींबू पानी से तर करने नहीं रूक रहा था । आज तो सब इस बेमौसम बारिश का लुत्फ उठाने किसी न किसी रेस्तरां की तरफ भाग रहे थे । और बबलू अपनी गर्दन झुकाये, मुरझाये हुये चेहरे के साथ बोझिल कदमों से अपना ठेला घसीटते हुये अपने घर की तरफ ।
सुहनी बारिश ने मौसम के साथ-साथ कई लोगों के चूल्हे भी ठंडे कर दिये थे । लेकिन उनके पेट की आग को ठंडा न कर सकी ।
By Nausheen Sayyed

Comments