By Harshil Goel
संवर जाऊँगा पता नहीं चलेगा
गुज़र जाऊँगा पता नहीं चलेगा
रह जाएँगी बातें की वो ऐसा था या ऐसा था
खबर बन जाऊँगा पता नहीं चलेगा।
संवर जाऊँगा पता नहीं चलेगा
गुज़र जाऊँगा पता नहीं चलेगा
साथ रहूँगा हमेशा या कभी-कभी
तस्वीरों में नज़र नहीं आऊँगा पता नहीं चलेगा।
संवर जाऊँगा पता नहीं चलेगा
गुज़र जाऊँगा पता नहीं चलेगा
जाननेवाले तो थोड़ा जानते हैं
ना जाननेवाले के मन में मेरी छवि
रह जाएगी पता नहीं चलेगा।
संवर जाऊँगा पता नहीं चलेगा
गुज़र जाऊँगा पता नहीं चलेगा
खुश हो तो ख़ुश मैं भी होजाऊँगा
नाराज़ हो तो तुमको मनाऊँगा
तुमसे नाराज़गी हमें कब शुरू कब ख़त्म
होजाएगी पता नहीं चलेगा।
संवर जाऊँगा पता नहीं चलेगा
गुज़र जाऊँगा पता नहीं चलेगा
साथ शांत २ पल बैठ जाओ
शोर करूँगा तो भी पता नहीं चलेगा।
संवर जाऊँगा पता नहीं चलेगा
गुज़र जाऊँगा पता नहीं चलेगा
दोस्ती दुश्मनी होजाती है अपने आप
दोनों निभा जाऊँगा पता नहीं चलेगा।
संवर जाऊँगा पता नहीं चलेगा
गुज़र जाऊँगा पता नहीं चलेगा
रह जाएँगी बातें की वो ऐसा था या ऐसा था
खबर बन जाऊँगा पता नहीं चलेगा।
By Harshil Goel
😭😭😭😭